Rani durgavati vishvidyalay jabalpur Changed Time Table Due to Election
बीए प्रथम वर्ष
राद्विवि ने बीए प्रथम वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत 24 जून को होने वाले भूगोल के पेपर को 12 जुलाई को तय किया है।
बीएससी प्रथम वर्ष
बीएससी प्रथम वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत 24 जून को होने वाले वॉटनी का पेपर अब 7 जुलाई को।
बीकॉम प्रथम वर्ष
बीकॉम प्रथम वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत 24 जून को होने वाले ब्यूटी एंड वेलनेस, मेडिशनल्स प्लॉट, न्यूट्रिशियन डाइट्स, एक्सपोर्ट इम्पोर्ट मैनेजमेंट ई-अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन विथ जीएसटी, फाइनेंशियल सर्विस एंड इंशुरेंस, रिटेल मैनेजटमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, सेल्समैनशिप, अकाउंटिंग एंड टेली कोर्स, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, वेब डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, हैंडीक्राफ्ट, फूड प्रिजर्वेशन एंड प्रोसेसिंग, अर्गेनिंग फॉर्मिंग, हार्टीकल्चर, सिक्योरिटी सर्विस की परीक्षा 24 जून की बजाय अब 29 जून को होगी।
बीबीए प्रथम वर्ष
आधार पाठ्यक्रम प्रथम में हिंदी भाषा एवं संस्कृत पार्ट बी में अंग्रेजी भाषा और भारतीय संस्कृति का पेपर 24 जून की बजाय अब 4 जुलाई को होगा।
बीसीए प्रथम वर्ष
आधार पाठ्यक्रम द्वितीय में पर्यावरण शिक्षा, योगा और ध्यान का पेपर 24 जून की बजाय अब 4 जुलाई को होगा ।
बीए द्वितीय वर्ष
इतिहास द्वितीय का पेपर जो 24 जून को होना था अब 12 जुलाई को होगा।
बीए तृतीयवर्ष
प्राइवेट इकोनॉमिक्स और सायकोलॉजी का पेपर 24 जून को होना था उसे अब 12 जुलाई को रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ