दिनांक 20 जून 2022 से 22 जून 2022 तक की अवधि में कक्षा 9वी के विद्यार्थियों का बेसलाईन टेस्ट सम्पन्न कराने के संबंध मे।
समग्र शिक्षा अभियान सेकेण्डरी एजुकेशन
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सतना म.प्र..
प्रति
क्रमांक / समग्र / ब्रिज कोर्स / 2022 /1579
दिनांक 15 06 2022
FL
समस्त प्राचार्य
शा.उ.मा.वि. / हाई स्कूल जिला सतना
विषय-
दिनांक 20 जून 2022 से 22 जून 2022 तक की अवधि में कक्षा 9वी के विद्यार्थियों का बेसलाईन टेस्ट सम्पन्न कराने के संबंध मे।
संदर्भ
अपर परियोजना संचालक समग्र शिक्षा सेकेण्डरी एजुकेशन लोक शिक्षण मप्र का पत्र क्रमांक / समग्र / 104 / 2022 / 1293 भोपाल दिनांक 14.062022
विषयांतर्गत संदर्भित पत्रानुसार लेख है कि दिनांक 20 जून 2022 से 22 जून 2022 तक की
अवधि में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों का बेसलाईन टेस्ट सम्पन्न कराना सुनिश्चित कर बेस लाईन टेस्ट
के प्रश्न-पत्र विमर्श पोर्टल पर दिनांक 16.06.2022 तक अपलोड कर दिए जाएंगे।
जिला शिक्षा वारी एवं
पदेन जिला परियोजना 2-शिअ (से. एजु.) जिला दिनांक 18.06.2022
पृ.क्रमांक / समग्र / ब्रिज कोर्स / 2022 / 1580.
प्रतिलिपि
1. अपर परियोजना संचालक समग्र शिक्षा सेकेण्डरी एजुकेशन लोक शिक्षण मप्र की और
सूचनार्थ
2. कलेक्टर जिला सतना की और सूचनार्थ 3. संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रीवा की और सूधनार्थ।
0 टिप्पणियाँ