एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से होना है तय की गई हैं जिसको देखते हुए विभाग द्वारा सभी छात्रों को सही माहौल देने के लिए तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए हैं इसी के संदर्भ में आज एक नया आदेश जारी किया गया है।
प्रति,जिला शिक्षा अधिकारी एवं अति. जिला परियोजना समन्वयक समस्त जिले म.प्र.
विषय:- 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में दिव्यांग विद्यार्थियों को सुविधाएं प्रदान करने के सम्बंध में। संदर्भ:- क्रमांक / 3204 / विधोचित / 2021 भोपाल दिनांक 08.02.2022
उपरोक्त विषयांतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को लेखक चयन, विषय चयन, अतिरिक्त समय निःशक्त परीक्षार्थियों को उत्तर लिखने के लिए स्वंय का कम्प्यूटर अथवा टाइपराईटर (किंतु कम्प्यूटर में कोई डाटा मौजूद नहीं हो) उपयोग करने की सुविधा तथा परीक्षा शुल्क में में सम्पूर्ण छूट प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। मंडल की विज्ञप्ति क्रमांक / 3204 / विधोचित / 2021 भोपाल दिनांक 08.02.2022 संलग्न है।
संदर्भित विज्ञप्ति के अनुक्रम में दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत विर्निदिष्ट दिव्यांगताओं से संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षाओं में उक्तानुसार सुविधाएं प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें। संलग्न-उक्तानुसार
मण्डल द्वारा संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले केवल "दृष्टिहीन (Blindness, Low (vision). मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्रों को लेखक चयन / विषय चयन / अतिरिक्त समय / परीक्षा शुल्क से छूट / कम्प्यूटर या टाईप रायटर चयन की सुविधा प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
2. शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले निम्न दिव्यांग छात्र/छात्राओं को भी उपरोक्त सुविधायें प्रदान की जायेंगी
अ- शारीरिक रूप से विकलांग छात्र
1. Loco Motor Disability Leprosy Cured persons, Cerebral Palsy. Dwarfism, Muscular Dystrophy. Acid Attack victim
2. Visual impairment- Blindness, Low vision
3. Hearing impairment, Deaf, Hard of hearing
4. Speech & Language Disability
Intellectual Disability
1. Specific Learning Disabilities
2. Autism Spectrum Disorder
1. Chronic Neurological Conditions Multiple Sclerosis, Parkinson's disease
2. Blood Disorder - Haemophilia, Thalassemia, Sickle cell disease
सभी दिव्यांग छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर उनका मूल्यांकन करते हुये अंक प्रदाय किये जाने की सुविधा रहेगी। उक्त बहुविकल्पीय प्रश्न नियुक्त किये गये बाह्य मूल्यांकनकर्ता द्वारा तैयार किये जायेंगे।
0 Comments