कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
कमांक : शिविरा-माध्य/मा.द./गुण.प्र./परीक्षा/61196/2021-22
दिनांक : 20-11-202)
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी
(मुख्यालय)-माध्यमिक/प्रारम्भिक ।
विषय- सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम संक्षिप्तिकरण, परीक्षा/आकलन आयोजन,
परीक्षा पैटर्न तथा प्रश्न-पत्र पैटर्न के संबंध में।
प्रसंग- शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग, राजस्थान, जयपुर का पत्रांक :
प.3(4) शिक्षा-6/2021 जयपुर, दिनांक : 01.09.2021 के कम में
संदर्भ- इस कार्यालय का पूर्व प्रसारित परिपत्र क्रमांक : शिविरा-माध्य/मा
-स/22402/समान परीक्षा/06/2014-15/244, दिनांक :
02.06.
2014
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि शासकीय अनुमोदनोपरान्त जारी विभागीय शिविरा
पंचांग में उल्लिखित समयावधि के अनुरूप कक्षा
09 से 12 हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का
आयोजन समान परीक्षा व्यवस्थान्तर्गत इस कार्यालय के पूर्व प्रसारित संदर्भित
* परिपत्रतानुसार अग्रांकित निर्देशानुसार करवाए जाने की सुनिश्चितता करावें :-
1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजन :
सत्र 2021-22 में समस्त राजकीय/गैर राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक
विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा- 09 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक
परीक्षा का आयोजन दिनांक : 13.12.2021 से 24.12.2021 के मध्य जिला समान
परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला परीक्षा
संयोजकों द्वारा प्रश्न-पत्र का निर्माण, मुद्रण एवं वितरण सम्बन्धी संदर्भित निर्देश
दिनांक : 02.06.2014 के अनुरूप कार्यवाही सम्पन्न की जाए।
• कक्षा 06 से 08 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन (प्रश्न पत्र निर्माण)
विद्यालय स्तर पर ही किया जाना है।
• सत्र 2021-22 हेतु कक्षा- 01 से 05 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक
परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाकर विद्यार्थी का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन
(सीसीई)प्रकियान्तर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों द्वारा किए गए
आकलन के आधार पर किया जाना है। इस हेतु आवश्यकतानुसार पेन एण्ड
पेपर टैस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि के दौरान लिए जा सकेंगे।
2. अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का पाठ्यक्रम :
कोविडजनित परिस्थितियों के मद्देनजर RSCERT एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
द्वारा समस्त कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम के संक्षिप्तिकरण उपरान्त सत्र : 2021-22 हेतु
निर्धारित पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत भाग अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित
किया जाता है अर्थात उक्त 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा
के प्रश्न पत्र निर्माण/आयोजन किया जाएगा।
प
20 अंक
20 अंक
60 अंक
100 अंक
20 अंक
20 अंक
60 अंक
3. परख/परीक्षा का प्रतिशत अधिभार :
• सत्र 2021-22 मे नॉन बोर्ड कक्षाओं यथा कक्षा 1 से 7 तथा 9 एवं 11 के लिए 4
परीक्षाएं/आकलन किए जाने हैं।
• नॉन बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का वेटेज निम्नानुसार निर्धारित
किया गया है।
क्र.स. परीक्षा/आकलन वेटेज (weightage)
अंक
1. प्रथम परख
कुल अंकों का 10%
2. द्वितीय परख
कुल अंकों का 10%
3. अर्द्धवार्षिक परीक्षा
कुल अंकों का 30%
4. वार्षिक परीक्षा
| कुल अंकों का 50%
बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का वेटेज निम्नानुसार रहना प्रस्तावित है-
क्र. परीक्षा/आकलन वेटेज (weightage)
अंक
स.
1. प्रथम परख
कुल अंकों का 20%
2. द्वितीय परख
कुल अंकों का 20%
3. अर्द्धवार्षिक परीक्षा
कुल अंकों का 60%
नोटः बोर्ड में भेजे जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन के 20% अंकों का निर्धारण इन्हीं परीक्षाओं
के आधार पर किया जाना है।
4. परीक्षा/आकलन का पैटर्न:
• सत्र 2021-22 के लिए 21 जून 2021 से आरंभ किए गए "आओ घर में सीखे-2.0
कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्माइल 3.0 द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन
सामग्री, गृहकार्य वर्कशीट, व्हाट्सएप क्विज़ इत्यादि उपलब्ध करवाये जा रहे है,
जिसका संधारण विद्यालय में विद्यार्थी पोर्टफोलियो में किया जा रहा है।
• साथ ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं (workbooks) भी
उपलब्ध कराई गई हैं। कक्षा 1 से 5 तक के लिए किए जाने वाले आकलन तथा
कक्षा
6 से 8 के लिए विद्यालय स्तर पर आयोज्य होने वाली परीक्षा/आकलन में
विद्यार्थियों की (Back grade competency) विगत कक्षा की दक्षता (कोविड -19 के
कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विगत सत्र में वंचित दक्षताओं के सुधार
हेतु) का भी मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
. प्रति विद्यार्थी संधारित पोर्टफोलियो, वर्क बुक तथा विविध आयोजित
परीक्षा/आकलन तथा मौखिक परीक्षा (कक्षा से 8 के लिए) योगात्मक
आकलन/कक्षौन्नति का अंतिम आधार रहेंगे।
8
म
सत्र 2021-22 के लिए कक्षावार परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित हैं-
कक्षा
कक्षा
1-2
60
18
3-5
60
18
42
कक्षा
6--8
60
48
कक्षा
9-10
आंतरिक मूल्यांकन एवं परीक्षा की कियाविधि
अंक
50% पहचान आधारित प्रश्न (विषयानुसार पहचान आधारित 30
प्रश्न) : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता + | 12
| वर्कशीट पोर्टफोलियो + क्विज आधारित)
30% मौखिक परीक्षा आधारित।
50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, 30
| सही/गलत, बहुवैकल्पिक : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता + 12
| वर्कशीट पोर्टफोलियो + क्विज आधारित)
30% मौखिक परीक्षा आधारित।
70% लिखित परीक्षा आधारित।
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (कार्यपुस्तिका पूर्णता +
12
वर्कशीट पोर्टफोलियो + क्विज आधारित)
10% मौखिक परीक्षा आधारित।
06
80% लिखित परीक्षा आधारित।
20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (वर्कशीट पोर्टफोलियो +
| क्विज आधारित)
गैर प्रायोगिक विषय (Non-Practical subjects)
80% लिखित परीक्षा आधारित।
| 20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (वर्कशीट पोर्टफोलियो +
क्विज आधारित)
प्रायोगिक विषय (Practical subjects)
• यथा जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,
भूगोल इत्यादि हेतु
34 सैद्धां
| 80% (सैद्धांतिक+
प्रायोगिक परीक्षा आधारित)
| 20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (वर्कशीट पोर्टफोलियो + 14 प्रा.
क्विज आधारित)
12 आं.मू.
• अन्य प्रायोगिक विषय यथा -संगीत, चित्रकला
इत्यादि हेतु
| 80% (सैद्धांतिक+
प्रायोगिक परीक्षा आधारित)
| 20% आंतरिक मूल्यांकन आधारित (वर्कशीट पोर्टफोलियो +
1: 3/5
क्विज आधारित)
12 आं.मू
}
60
12
48
कक्षा
11-12
60
12
60
[14 मैना
ल
कक्षा
कक्षा 1-2
कक्षा
9-12
5. परीक्षा प्रश्न पत्र पैटर्न:
• सत्र 2021-22 हेतु बहुवैकल्पिक प्रश्नों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
• अन्य अति-लघुत्तरात्मक, लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक विकल्प
(यथा, या, अथवा कोई दो) उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम की जानी है।
• विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी हेतु परीक्षा योजना (पैटर्न) के अनुरूप नमूने के प्रश्न
पत्र (मॉडल प्रश्न पत्र) उपलब्ध करवाए जाएंगे। कक्षावार प्रश्न पत्र पैटर्न निम्नानुसार
रखा जाना प्रस्तावित हैं-
प्रश्न पत्र पैटर्न
100% पहचान आधारित बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्न (विषयानुसार पहचान
आधारित प्रश्न ) : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।
कक्षा 3-5 100% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक
प्रश्न : पेन-पेपर टैस्ट हेतु।
कक्षा 6-8 अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतुः
| 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक
प्रश्न, अति-लघुत्तरात्मक
30% लघुत्तरात्मक
20% दीर्घ उत्तरात्मक
अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतुः
| 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक प्रति प्रश्न) रिक्त स्थान, सही/गलत, बहुवैकल्पिक
प्रश्न, अति-लघुत्तरात्मक
30% लघुत्तरात्मक
30% दीर्घ उत्तरात्मक/ निबंधात्मक
समस्त सम्बन्धितों द्वारा उपर्युक्त निर्देशों की अक्षरशः पालना निर्धारित समयावधि
में करवाए जाने की सुनिश्चितता की जावें।
20
(काना राम)
आइ.ए.एस.
निदेशक,माध्यमिक शिक्षा
राजस्थान, बीकानेर
प्रतिलिपि : निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-
1. विशिष्ट सहायक, माननीय शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राजस्थान सरकार,जयपुर |
निजी सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा, राजस्थान, जयपुर।
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, राजस्थान शिक्षा परिषद् एवं आयुक्त, स्कूल
शिक्षा, जयपुर।
निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग राजस्थान,
बीकानेर।
शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-1/6) विभाग, राजस्थान, जयपुर।
7. सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर।
प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान, बीकानेर/अजमेर।
निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर।
11.12
2.
3
5.
6.
8.
9.
10
12.
समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा।
11. समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा ।
समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी, समग्र शिक्षा ।
13. प्रधानाचार्य, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, बीकानेर ।
समस्त प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ।
15. सिस्टम एनालिस्ट, कार्यालय हाजा को विभागीय वेबसाईट पर अपलोड करने हेतु।
स्टाफ ऑफिसर, कार्यालय हाजा।
17. रक्षित पत्रावली।
14.
16.
UP)
निदेशक,माध्यमिक शिक्षा
राजस्थान, बीकानेर
0 Comments